उत्तराखण्ड
सीएम धामी ने खटीमा में चुनाव प्रचार के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई
- हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास में विश्वास
- कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया चुनावी पुलिंदा
- कहा, फिर से उत्तराखण्ड में बनेगी भाजपा की सरकार
खटीमा। सीमांत क्षेत्र खटीमा उधमसिंहनगर उ़त्तराखंडमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तेज बारिश के बावजूद भी चुनाव प्रचार किया । वहीं चकरपुर में एक सभा मे धामी ने कांग्रेस पर बार करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनावी पुलिंदा बताया उन्होंने कहा कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल चुनावी पुलिंदा है अगर ऐसा कुछ है तो जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां पर गैस के रेट कम क्यों नहीं हुए। डीजल पेट्रोल के दाम कम क्यो नहीं हुए। उन्होंने कहा यह केवल कोरी बयान बाजी है सीएम ने कहा उ़त्तराखंड में भाजपा की सरकार दोबारा फिर से बनेगी। वही खटीमा में वार्ड नंबर 13 संख्या 10 में मान्य मुख्यमंत्री धामी दो डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार किया। मुख्यमंत्री धामी जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां और पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के बीच के अंतर को गिना रहे हैं।हम सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोने-कोने में मोदी सरकार मंदिर बना रही है। लेकिन कांग्रेस वर्ग विशेष का वोट लेने के लिए, देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक जो काम करती रही है, वही काम फिर से दोहराने लगी है।