भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 फरवरी को दो दिवसीय उत्तराखंड दौर पर आएंगे
भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर के लिए डोर टू डोर करेंगे प्रचार
देहरादून। विधानसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश को तेज करने में लगे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखण्ड दौरे के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 फरवरी को दो दिवसीय उत्तराखंड दौर पर आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा इस दौरान वे कुमाऊं और गढ़वाल की अलग-अलग विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेगे। कार्यक्रम के अनुसार जेपी नîóा रविवार की सुबह 10 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे हेलीकॉप्टर से मातली हेलीपैड उत्तरकाशी पहुंचेंगे। यहीं पर उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में नड्डा गंगोत्री विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर को 12 बजे नड्डा हेलीकॉप्टर से सीधे देहरादून जिले के सहसपुर में पहुंचेंगे। यहां वे सहसपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सहदेव पुंडीर के लिए डोर टू डोर प्रचार करेंगे। आखरी में नड्डा देहरादून जिले की डोईवाला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी बृज भूषण गैरोला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। डोईवाला के कार्यक्रम के बाद नड्डा देहरादून में ही रात्रि विश्राम करेंगे। सात फरवरी सुबह को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देहरादून से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए बागेश्वर जाएंगे। बागेश्वर में सबसे पहले नड्डा बाबा बागनाथ के मंदिर जाएंगे। यहां वे मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद बागेश्वर में ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी चंदन राम दास के लिए वोट मागेंगे। बागेश्वर के बाद नड्डा का अगला कार्यक्रम पिथौरागढ़ में है। दोपहर बाद पिथौरागढ़ में नड्डा भाजपा प्रत्याशी चंद्रा पंत के लिए एक जनसभा को संबोधित करेगे। पिथौरागढ़ से नड्डा सीधे देहरादून आएंगे। यहां वे कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सविता कपूर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद शाम को ही नड्डा देहरादून एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।