मसूरी विधानसभा में संचालित हो रहे 2000 करोड़ के विकास कार्यः जोशी
गणेश ने कहा, 24 घंटे लगातार जनता की सेवा में रहता हूं सक्रिय
देहरादून । मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के समर्थन में बुधवार को नया गांव में चुनावी सभा आयोजित की गई। मसूरी विधानसभा प्रत्याशी गणेश जोशी के समर्थन में इस आम सभा को सम्बोधित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं आने वाले थे।
मौसम का साथ नहीं मिलने के कारण सीएम नहीं आ सके। श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने मुख्यमंत्री का सन्देश दिया। मुख्यमंत्री ने संदेश दिया है कि, माफी चाहता हूं आज नहीं आ पा रहा हूं। अब तो प्रत्याशी की विजय उत्सव मनाने के लिए आपके बीच जरूर रहूंगा। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए गणेश जोशी ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के अंदर सर्वाधिक 2000 करोड़ के विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं। हम पिछले पूरे 5 साल 12 महीने पूरे सप्ताह के 24 घंटे लगातार जनता की सेवा में सक्रिय रहे हैं।
इस अवसर पर भितरली की पूर्व प्रधान अनीता पुंडीर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थामा। कार्यक्रम में भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक विष्णु गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, बूथ प्रभारी आरएस परिहार, सह संयोजक ज्योति कोटिया, संध्या थापा, निर्मला थापा, कुलदीप राणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, कर्नल रघुबीर सिंह भंडारी, कैप्टन चंद्रवीर थापा, सुनील कोटिया, नेहा जोशी, लीला शर्मा, सागर सिंह, अजय राणा, पार्षद संजय नौटियाल, नंदनी शर्मा, भूपेन्द्र कथैत, कमल थापा, मनजीत रावत, दीपक अरोड़ा, धीरज सिंह, अरविंद डोभाल, सिकंदर सिंह, कैप्टन ऽेमबहादुर थापा, प्रधान लव कुमार तमांग, अंशुल चावला, प्रभा शाह, नैन सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।