उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

दून  पुलिस और एसओजी को मिली एक और कामयाबी, गैंगस्टर एक्ट में 20 वर्ष से फरार 25 हजार का ईनामी सहारनपुर से दबोचा

  • पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा जेल

  • गैंग के कई सदस्यों को पहले  ही किया जा चुका है गिरफ्तार

    देहरादून। थाना पटेलनगर पुलिस व एसओजी की टीम ने गैगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनामी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

    थाना पटेलनगर मे गैगस्टर में फरार चले रहे सोनू उर्फ फरमान पुत्र बबलू उर्फ फैजान निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष  से लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध न्यायालय ने कुर्की वारन्ट जारी किये गये थे एवं 25 हजार का इनाम घोषित किया गया। इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए, मुखबिर तन्त्र को सक्रिय करते हुए लगातार तलाश की गई । पुलिस टीम को सोनू उर्फ फरमान की गिरफ्तारी के लिए जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश रवाना  की,जहाँ मुखबिर की सूचना पर सोनू को उसके पैतृक गाँव शेखपुरा कदीम की रेती चौक स्थित टैम्पो स्टैण्ड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सोनू उर्फ फरमान अपने ही गाँव के अपने साथियो अनवर उर्फ समीर पुत्र अख्तर एवं इस्तकार उर्फ तारा पुत्र यूनुस के साथ मिलकर गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। गैग का गैंग लीडर अनवर उर्फ समीर है, जिसे पुलिस टीम ने गत 25 अक्टूबर को एवं इनके अन्य गैंग के सदस्य इस्तकार उर्फ तारा को गत 14 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। इनामी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  प्रभारी एसओजी प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, एसओजी कांस्टेबल ललित, देवेन्द्र, किरन, पंकज व नवनीत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button