उत्तराखण्ड

विस चुनाव को शपथ पत्र के साथ आप ने जारी किया वचन पत्र

  • गैरसैंण स्थाई राजधानी और उत्तराखंडियत पेंशन लागू होगी
  • केजरीवाल की 10 गारंटी और कर्नल कोठियाल के 119 वचन घोषणा पत्र में शामिल
  • दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने जारी किया घोषणा पत्र
    देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपना वचन पत्र जारी कर दिया। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने वचन पत्र समिति के अध्यक्ष कर्नल (रि-) सुनील कोटनाला और उपाध्यक्ष समीर रतूड़ी के साथ इसे जारी किया। उन्होंने कहा कि इस वचन पत्र में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उन 10 गारंटी को भी शामिल किया गया है जो उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को दी है। उन्होंने कहा कि इस वचन पत्र में आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के 119 वचन भी शामिल है । वहीं दूसरी ओर आप नेता कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री से घोषणा पत्र जारी किया।
    शुक्रवार को आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोपाल राय ने कहा कि मेनिफेस्टो जारी करने से पहले आम आदमी पार्टी ने जनता से सुझाव मांगे थे, जिसके तहत रीब 77 हजार 300 सुझाव पहुंचे। आम आदमी पार्टी ने इन सुझावों को फोकस करते हुए 119 मुद्दों पर आम जनता की राय जांची-परखी है। उन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने मेनिफेस्टो जारी किया है। उन्होंने कहा कि आप के इस वचन पत्र के साथ कर्नल कोठियाल का शपथ पत्र भी जारी किया गया है जिसमें सभी गारंटी और वचनों को सरकार बनते ही पूरा करने की बात कहीं गई है । उन्होंने कहा कि अगर सरकार के दौरान आप वचन पत्र में दिए गए बिंदुओं को पूरा नहीं करती है तो प्रदेश के लोग कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे। गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड में घोषणापत्र के नाम पर अभी तक भाजपा और कांग्रेस से सिर्फ धोखा मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के लिए इस चुनाव में इन दोनों दलों के धोखे से बाहर निकलने का मौका है । गोपाल राय ने कहा कि आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड का बजट यही के संसाधनों से दोगुना किया जाएगा। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए जन लोकपाल बिल लाया जाएगा। दोनों पार्टियों के लिए उत्तराखंड के लोग संघर्ष करते रहे मगर उन्हें हर बार धोखा मिला है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के भावनाओं के केंद्र गैरसेंण को स्थाई राजधानी बनाया जाएगा छह नए जिलों का गठन किया जाएगा।
    आप सरकार मजबूत भू कानून बनाएगी पलायन के लिए नियंत्रण विभाग बनाया जाएगा। उत्तराखंड की पहाड़ी कृषि नीति लाएंगे। साथ ही उत्तराखंड एवं निर्माण के लिए यूथ असेंबली का गठन होगा । पर्वतीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत से पेंशन शुरू की जाएगी। गोपाल राय ने कहा कि शिक्षा का बजट 25 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा मेडिकल और तकनीकी संस्थान खोले जाएंगे। ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी उपनल, पीआरडी के जवानों को नियमित किया जाएगा। जनता की बात सुनने के लिए विधानसभा में जनता दिवस कार्यक्रम आयोजित होंग।े जबकि प्रदेश में सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया जाएगा । गोपाल राय ने कहा कि महिला बजट अलग से जारी होगा। किसानों से गेहूं का दाम 25 100 और गन्ने का रेट 400 प्रति कुंतल दिया जाएगा। सरकारी कोटे की राशन में धांधली और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जाएगी। इसके साथ ही व्यापारियों को राहत देने के लिए इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाएगा। खेल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी और उत्तराखंड की गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी संस्कृति के लिए अकादमी का गठन किया जाएगा । देवभूमि दर्शन नाम से योजना शुरू होगी। हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने के लिए गांव में ग्राम क्लीनिक और शहर में मोहल्ला क्लीनिक और एयर एंबुलेंस शुरू की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। मलिन बस्ती के लोगों को सम्मान पूर्ण जीवन जीने के लिए मालिकाना हक दिया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन बढ़ाकर 3000 और विधवा पेंशन बढ़ाकर 25 प्रतिमाह की जाएगी। 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 प्रतिमाह दिए जाएंगे बच्चों को मुफ्रत शिक्षा दी जाएगी । आरटीओ में लाइसेंस के नाम पर रिश्वत का गोरखधंधा खत्म होगा । कैशलेस आरटीओ सिस्टम बनाया जाएगा। शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी पूर्व सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी का वचन पत्र, केजरीवाल की 10 गारंटी और कोठियाल के 119 वचन शामिल
केजरीवाल की 10 गारंटी
1- भ्रष्टाचार-मुत्तफ़ उत्तराखंड बनाएंगे, उत्तराखंड का बजट पांच साल में दुगना करेंगे (1 लाख करोड़ से ज्यादा)।
2- हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर 24 घंटे बिजली।
3- हर घर को रोजगार, तब तक हर महीने 5000।’
4- 18 साल से ऊपर हर महिला को हर महीने 1000।
5- हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाएंगे, उत्तराखंड से भी सरकारी स्कूल से बच्चे आईआईटी और एआईआईएम पढ़ने जाएंगे।
6- हर गाँव मे मिलेगा मुफ्रत और बेहतरीन इलाज।’
7- हर गाँव तक सड़कें बनवाएंगे।’
8- बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्र कराएंगे और उत्तराखंड को हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे।
9- शहीद सैनिक (सेना, अर्धसैनिक बल, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी के जवान) के परिजनों को एक करोड़ रूपये की सम्मान राशि।
10- पूर्व सैनिकों को सरकारी रोजगार।

कोठियाल के प्रमुख वचन
1) गैरसैण को बनाएंगे स्थायी राजधानी और परिसम्पत्तियों पर उत्तराखंड का हक।
2) छह नए जिलों का गठन किया जाएगा – काशीपुर, रूड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत और यमुनोत्री।
3) उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा।
4) पर्वितीय क्षेत्र में पलायन रोकने के लिए उत्तराखंडियत पेंशन लागु की जाएगी।
5) उत्तराखंड में भारत की पहली युथ असेंबली का गठन होगा।
6) शिक्षा का बजट बढ़ा के राज्य के कुल बजट का 25 प्रतिशत किया जाएगा।
7) पुलिस कर्मियों को रु 4600 ग्रेड पे।
8) ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की जाएगी।
9) उपनल, पीआरडी व अन्य संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा।
10) आपकी सरकार आपके द्वारः सारी सरकारी सुविधाएं आपको घर बैठे मिलेंगी।
11) महिला कल्याण की दिशा में सतत प्रयासों के लिए अलग महिला बजट जारी किया जाएगा।
12) सेना में भर्ती की ट्रेनिंग देने के लिए जनरल बिपिन रावत आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिटड्ढूट का निर्माण होगा।
13) गेहूं- धान रु 2500 में और गन्ना रु 400 की दर से खरीदा जाएगा। उत्तराखंड में देश की पहली पहाड़ी कृषि नीति।
14) राशन की डोर स्टेप डिलीवरी हीगी।
15) उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा।
16) उत्तरखंड राज्य की 50वीं वषर्गांठ पर प्रदेश में शीतकालीन ओलंपिक के नियोजन का प्रयास किया जाएगा।
17) गढ़वाली-कुमाऊंनी-जौनसारी अकादमी का निर्माण किया जाएगा।
18) उत्तराखंड को एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल और वैलनेस टूरिज्म का हब बनाया जाएगा।
19) पर्वतीय क्षेत्र में एयर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
20) तीर्थ पुरोहितों के लिए विशेष पेंशन और पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा।
21) मलिन बस्ती के लोगों को सम्मानपूर्ण जीवन जीने के लिए दिया जाएगा मालिकाना हक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button