विकास कार्यों के दम पर पार्टी ने लड़ा है चुनावः डाॅ. धन सिंह रावत
पिछले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य किए
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के इस बयान पर की कांग्रेस की सरकार आने पर सीएम बनूंगा या घर बैठूंगा भाजपा लगातार चुटकी ले रही है। अब हरदा के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार लालकुआं की जनता उन्हें घर ही बैठा देगी। लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक बयान इन दिनों चर्चाओं में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर वे या तो सीएम बनेंगे या फिर घर बैठेंगे, इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। इस पर जब कैबिनेट मंत्री और श्रीनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. धन सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने हरीश रावत के इस बयान पर तंज कसा। डॉ. धन सिंह ने कहा कि हरीश रावत यूं तो किसी भी तरह के बयान कभी भी दे देते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इस बार वाकई वह घर बैठने वाले हैं। लालकुआं की जनता उन्हें घर ही बैठाने जा रही है। कैबिनेट मंत्री गुरुवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून पहुंचे। जहां उन्होंने ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव विकास कार्यों के दम पर लड़ा है। उन्होंने कहा पिछले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य कराये हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत के साथ उत्तराखण्ड में बनने जा रही है। डॉ. धन सिंह ने कहा कि डबल इंजन सरकार में फिर से विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश में पूरी एकजूटता के साथ चुनाव लड़ा है।