उत्तराखण्डदेहरादून

आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन  उत्तराखंड डॉ राजेश कुमार ने की  सख्त  ताकीद , प्रदेश में बड़े पैमाने पर सैंपल कलेक्शन के लिए कारी योजना के तहत संचालित करें विशेष अभियान, मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ उठाएं कठोर से कठोर कदम

देहरादून ।आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड डाॅ. आर. राजेश कुमार  ने  मुख्य सचिव  की अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश में वृहद स्तर पर निरीक्षण/नमूना संग्रहण  के लिए  कार्ययोजना के तहत विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश समस्त अभिहित अधिकारियों को निर्गत किये । विशेष अभियान के अन्तर्गत जिलों में संचालित की जाने वाली सख्त कार्यवाही का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अन्य लोगों में मिलावट पर की गयी कार्यवाही के भय से रोक लग सके। मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर-से-कठोर कदम उठाने, जिलों में व्यापक स्तर पर डिक्वाय आपरेशन, ईन्फोर्समैन्ट एवं सर्विलांस की कार्यवाही करें एवं मिलावटी या ऐसे खाद्य निर्माताओं ,थोक,आपूर्तिकर्ता ,फुटकर विक्रेताओं के विरूद्ध सुसंगत नियमों के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही किये जाने  के लिए  भी निर्देशित किया गया।  इस कार्ययोजना के तहत कार्यवाही से आम जनमानस में विभाग के प्रति विष्वास की भावना उत्पन्न हो और मिलावट करने वालेे लोगों को इस कार्य को करने में जोखिम महसूस हो। साथ ही म्ंज त्पहीज प्दपजपंजपअम के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।उपायुक्त मुख्यालय,  जीसी कण्डवाल द्वारा इस कार्यक्रम के तहत संचालित 108 थ्व्ैज्।ब् कार्यक्रम, 100 हाई रिस्क आॅडिट व हाईजिन रेटिंग आदि कार्य की प्रगति रिपोर्ट से आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औशधि प्रषासन को अवगत कराया गया। आयुक्त द्वारा ईट राईट इण्डिया अभियान के अन्तर्गत होटल/रेस्टोरेटों की जा रही 1000 हाईजिन रेटिंग को प्रतिश्ठानों में प्रदर्शित किये जाने साथ ही आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड द्वारा जनपदों में होने वाले 26 थ्ववक थ्वतजपपिबंजपवद कार्यशाला को मुख्यालय से निर्गत एओपी के अनुसार किये जाने के निर्देश भी दिये गये। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य के विभिन्न जनपदों में 40 ईट राईट कैम्पस, 26 ईट राईट स्कूल, 04 फ्रेस फ्रूट एवं वेजिटेबल मार्केट (देहरादून, हरिद्वार,नैनीताल एंव ऊधमसिंह नगर), यात्रा मार्ग पर एवं प्रमुख पर्यटक स्थलों पर  05 क्लीन स्ट्रीट फूड हब व मंदिरों में वितरित होने वाले प्रसाद की गुणवत्ता को सुनिष्चित किये जाने  के लिए  16 प्रमुख तीर्थ स्थानों के प्रमाणिकरण की दशा में प्रयासरत् है,  जिससे आम-जनमानस को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध हो सके। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 05 स्टेशनों जिनमें रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं रूड़की मुख्यतः  शामिल  हैं में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों के आॅडिट एवं ट्रेनिंग के बाद  इनका एफएसएसएआई द्वारा ईट राईट स्टेशन के तहत प्रमाणिकरण किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button