उत्तराखण्ड

प्रदेश में कोरोना के 144 नए मरीज मिले, एक की मौत

राज्य के कई अस्पतालों व होम आईसोलेशन से कुल 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के बाद नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। वहीं कोरोना से होने वाली मौते भी कम हो रही है। सरकार, स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश की जनता को राहत मिल रही है। उत्तराखंड में कोरोना के 144 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना की तीसरी लहर में कुल मरीजों की संख्या 90 हजार के पार कर गए हैं। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 253 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में दो, चमोली में 16, चम्पावत में पांच, देहरादून में 60, हरिद्वार में 22, नैनीताल में पांच, पौड़ी में 10, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी गढ़वाल में छह, यूएस नगर में चार जबकि उत्तरकाशी जिले में भी छह नए संक्रमित मिले हैं।
देहरादून के श्रीमहंत अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। रविवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में बनी लैब से कुल नौ हजार से अधिक मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि आठ हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से कुल 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1617 रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1-48 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। जिस तरह से प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आ रही है और मौतों का आंकड़ा भी घटकर नीचे आया है। उसे देखते हुए आने वाले समय में सरकार और ज्यादा रियायत दे सकती है। सरकार की ओर से पहले ही नाईट कर्फ्यू को खत्म किया जा चुका है। कई और छूट भी दी गई हैं।

प्रदेश में 4655 लोगों को लगी कोरोना की वैक्सीन
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 4655 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8556898 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 7837095 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7792462 को सिंगल डोज और 7313347 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में रविवार को 455468 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 216268 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। प्रदेश में 120650 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 119659 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188327 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 187821 को दोनों डोज दी जा चुकी है। रविवार को प्रदेश में 1369 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 377605 लोगोें को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है। 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है । टीकाकरण अभियान लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button