उत्तराखण्ड

ऋषिकेश घूमने आए मेरठ के दो पर्यटकों को जंगल में भटकने पर एसडीआरएफ व पुलिस ने ढूंढ निकाला

  • छह घंटे के अभियान के बाद जंगलों से दोनों युवकों को सुरक्षित निकालने में मिली कामयाबी
  • रातभर जंगलों में भटकते रहे दोनों युवक, रविवार की सुबह अतिदुर्गम स्थान मिले
    ऋषिकेश। उत्तर प्रदेश के मेरठ से ऋषिकेश घूमने आए दो पर्यटक नीर गांव के पास जंगल में भटक गए। जिन्हें सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब छह घंटे में दोनों को ढूंढ निकाला। जंगल से सुरक्षित निकालकर ले आए। शिवपुरी चौकी प्रभारी सुनील पंत ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे शास्त्रीनगर, मेरठ निवासी विशांत सोम ने चौकी पहुंचकर सूचना दी कि वह अपने दोस्त सुदर्शन यादव (23) पुत्र राजकुमार यादव निवासी देवीनगर और पर्व गर्ग (23) पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ, यूपी के साथ ऋषिकेश आया था। तीनों दोस्त शिवपुरी में ही ठहरे। बताया कि तड़के 5 बजे दोनों दोस्त समीप मंदिर में जाने की बात कहकर निकले। देर शाम तक वापस नहीं लौटे। उनकी अंतिम कॉल शाम 5.50 बजे आयी थी कि वह जंगल में रास्ता भटक गए हैं। अब उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है।तत्काल इसकी सूचना पौड़ी कंट्रोल रूम को दी गई। इस पर पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए रात में ही जंगल में भटके दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी। उनकी मोबाइल नंबर की लोकेशन नीर गांव के घने जंगल में मिली। देर रात उनकी जंगल में तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चल पाया। रविवार सुबह फिर से दोनों युवकों की तलाश एसडीआरएफ की टीम के साथ शुरू कर की गई। ब्रह्मपुरी के पास घने जंगल में सुदर्शन यादव सहमी हालत में मिला। पुलिस को देख उसकी जान में जान आई। उसने बताया कि उसका साथी पर्व गर्ग पहाड़ी की चोटी के आसपास है। उसके पैरों में रात जंगल में चलने से सूजन आ गई है। जिस वजह से वह चल नहीं पा रहा है। एसडीआरएफ के जवानों ने अति दुर्गम स्थान पर सर्च ऑपरेशन कर पर्व को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। टीम में एसडीआरएफ उपनिरीक्षक नीरज चौहान, कांस्टेबल अजय राज, कौशल राठौर शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button