कोरोना संक्रमण होने लगा बेदम, आज 47 नए मरीज, शुक्र है कोई मौत नहीं
- एक्टिव मरीजों की संख्या रह गई है 928
- रिकवरी दर 95 प्रतिशत के पार पहुंची
- इस साल अब तक 91397 मरीज आ चुके सामने
देहरादून । उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 47 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही तीसरी लहर में राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 91 हजार 397 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को अल्मोड़ा में छह, चम्पावत में एक, देहरादून में 22, हरिद्वार में तीन केस आए हैं। जबकि, नैनीताल में 10, पौड़ी में दो, यूएस नगर में एक जबकि उत्तरकाशी जिले में कोरोना के दो संक्रमित मिले हैं। राज्य में पांच जिलों में मंगलवार को कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। मंगलवार को 38 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 928 रह गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर मंगलवार को भी एक प्रतिशत से नीचे 0.90 प्रतिशत रही है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है। मंगलवार को राज्य भर से 2690 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 5100 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट आई है। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण धीरे-धीरे समाप्ती की ओर आ रहा है।
प्रदेश में कोरोना से बचाव को 3480 को लगी वैक्सीन
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 3480 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8572460 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 7904888 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7800327 को सिंगल डोज और 7347445 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में मंगलवार तक 463132 युवाओं का वैक्सीनेशन हो चुका। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 249656 को दोनों टीकें लग चुके है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। प्रदेश में 120657 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 119747 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188344 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188040 को दोनों डोज दी जा चुकी है। मंगलवार को प्रदेश में 3075 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 395155 लोगोें को कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज दी जा चुकी है। 60 साल से ऊपर और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बूस्टर डोज दी जा रही है ।