उत्तराखण्ड
सीएम का दावा, प्रदेश में फिर बहुमत के साथ बन रही भाजपा की सरकार
- धामी ने हनोल व लक्सियार मंदिर में की पूजा अर्चना
- धामी ने मंदिर में लोक वाद्य यंत्रों के साथ किया हारूल नृत्य
- कहा, 10 मार्च को दूर हो जाएगी कांग्रेस की गलतफहमी
त्यूनी। जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के दौरे पर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महासू देवता के दर पर पहुंच मंगलवार को हनोल व लक्सियार मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले लक्सियार के मंदिर पहुंचे। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया, इस दौरान सीएम ने जनजातीय रीति रिवाज के अनुसार मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम धामी ने मंदिर में लोक वाद्य यंत्रों के साथ हारुल तांदी नृत्य भी किया। बाद में सीएम धामी हनोल के लिए निकले, उनका हेलीकाप्टर त्यूणी में लैंड हुआ, जहां पर स्थानीय लोगों ने ढोल बाजों के साथ उनका स्वागत किया। जहां हनोल मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने महासू देवता के दर्शन कर पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। जहां उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने जा रही है। सीएम धामी ने कहा कि दस मार्च को कांग्रेस की गलतफहमी दूर हो जाएगी। सीएम ने कहा कि पांच साल तक डबल इंजन की सरकार ने जनता की हर समस्या को दूर किया है। कोविड संक्रमण के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार हर जरूरतमंद के घर तक पहुंची। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने जनता की सुविधाओं का ध्यान रखा। गरीब परिवारों को पर्याप्त राशन मुहैया कराया गया। डबल इंजन की सरकार के कार्यों को देखते हुए जनता ने एक बार फिर भाजपा को ही सत्ता सौंपने का मन बनाया है। कहा कि प्रदेश की जनता विकास की गति को बरकरार रखना चाहती है। सीएम धामी ने कहा कि जनता ने चौदह फरवरी को भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान किया है। जिसके सुखद परिणाम आएंगे। उन्होंने कहा कि महासू मंदिर में महाराज से प्रदेश की उन्नति और सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया है। दस मार्च के बाद भाजपा सरकार का दुबारा गठन होने पर पूरे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास की गति को तेज करेगी। कहा कि कोविड काल में विकास को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। महिला दिवस के अवसर पर पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी ने भी जौनसार बावर की लोक संस्कृति का हिस्सा बनकर लोक संस्कृति का मान बढ़ाया। इस दौरान एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, चकराता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल, सीओ विकासनगर वीडी उनियाल, नायब तहसीलदार जितेंद्र नेगी, मंदिर समिति के सचिव मोहनलाल सेमवाल, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।