12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू
डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया
देहरादून। देश के साथ-साथ बुधवार से उत्तराखड में भी 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है। बच्चों को कोविड-19 से सुरक्षित करने के लिए कार्वीवैक्स वैक्सीन लगाई गई है। प्रदेश में पहले से ही 15 वर्ष से ऊपर के किशोर और किशोरियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अवसर पर देहरादून में डीजी हेल्थ डॉ तृप्ति बहुगुणा ने 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य महानिदेशक ने नियमित टीकाकरण एवं पल्स पोलियो अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम, आशा और एचवी को भी सम्मानित किया।उत्तराखड में 12 से 14 आयु वर्ग के 3।92 लाख बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव का सुरक्षा कवच मिलेगा। बुधवार से से प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को चार लाख से अधिक कार्वी वैक्स टीके भेज गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूलों, अस्पतालों में बच्चों को कार्वी वैक्स की पहली डोज लगाई गई। इसके अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण केंद्रों पर बच्चों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। विभाग ने 3।92 लाख बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। बच्चों को वैक्सीनेशन से परिजन भी खुश हैं।