यूक्रेन पर रूसी हमले का विश्व भर में विरोध प्रदर्शन
यूक्रेन के हर शहर में हवाई हमले का अलर्ट जारी
कैनबरा । यूक्रेन में नागरिकों और आवश्यक सेवा प्रतिष्ठानों पर संघारक रूसी हमले के खिलाफ विश्व भर में विरोध तेज हो गया है। पिछले 25 दिनों से जारी लड़ाई खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। रूस हर रोज यूक्रेन पर हमले को तेज कर रहा है। यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला किया था ।यूक्रेन को आशंका है कि रविवार को रूस देश के किसी भी हिस्से में हवाई हमले कर सकता है। इस खतरे को देखते हुए ही यूक्रेन के हर शहर में हवाई हमले का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच यूक्रेन के युद्ध पीड़ित बच्चों से मिलते पोप फ्रांसिस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यूक्रेन पर रूसी हमले का विश्व के सभी कोने में विरोध हो रहा है। सिडनी में हर रोज सड़कों पर उतर कर लोग रूसी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।आस्ट्रेलिया के अलावा ब्रिटेन,जर्मनी, फ्रांस और अन्य यूरोपीय देशों में भी भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही रूस के कुछ शहरों में भी इस युद्ध के खिलाफ नागरिक सड़क पर उतरे हैं। अमेरिका और उत्तर अंटलांटिक संधि संगठन के देशों में रूस के साथ-साथ चीन और बेलारूस के खिलाफ भी गुस्सा है। कई देशों के नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि यह 21 वीं सदी है ,रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ऐसा नहीं कर सकते। उन्हें यथाशीघ्र युद्ध रोकना होगा।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यूक्रेन में रूसी आक्रमण की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है। अपने पड़ोसी देश पर इस तरह के हमले का कभी भी जायज नहीं ठहराया जा सकता। रूस पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका समेत कई देशों ने उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाये हैं। रविवार को सिडनी के एक विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिमित्रो मैट्सुपुरा के हवाले से कहा, मैं यहां रहकर भी बहुत कुछ कर सकता हूं। जरूरत पड़ने पर बंदूक उठाने से भी गुरेज नहीं करूंगा।