श्रीलंकाई राष्ट्रपति आवास से निकाले प्रदर्शनकारी, सेना ने संभाला मोर्चा, संसद के बाहर टैंक तैनात
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों से खाली करवा लिया गया है। अब इस जगह पर श्रीलंकाई सेना का पूर्ण नियंत्रण है। इस बीच संसद भवन की सुरक्षा के लिए टैंकों की तैनाती की गई है। तीन दिनों पहले बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास पर कब्जा कर लिया था। अब सेना के नियंत्रण में आने के बाद किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। श्रीलंका में बढ़ते बवाल के बीच सेना को संपत्ति व जीवन की रक्षा के लिए बल प्रयोग करने का अधिकार मिल गया है। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को राष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री कार्यालय सहित कुछ अहम प्रशासनिक इमारतों को खाली करने का फैसला किया। श्रीलंका में गंभीर राजनीतिक और आर्थिक हालात के बीच सेना ने बयान जारी करके कहा है कि उसके जवान अपनी जान देकर भी कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।जब से देश आजाद हुआ है, तब से ही अखंडता और अभिव्यक्ति की आजादी की रक्षा की गई है।