उत्तराखण्ड

प्रदेश मेें 12 नए संक्रमित मिले, 23 हुए स्वस्थ

राजधानी दून में सबसे ज्यादा 9 कोरोना मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी लगातार कम हो रहा है। रविवार को उत्तरा खंड में कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं, जबकि 23 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 330 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत है।
उत्तरा खंड स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,954 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,142 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.85 प्रतिशत है। वहीं, अब तक 272 मरीजों की मौत हुई है । जनपदवार की आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 9 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, बागेश्वर में 1 और पौड़ी में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में 1728 लोगों को लगी कोरोना का टीका
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को 1728 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 8597995 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 8004151 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7810497 को सिंगल डोज और 7396980 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में रविवार को 473131 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 299169 को टीका लग चुका है। युवाओं को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए लगातार वैक्सीनेशन लगाकर सुरक्षा कवच दिया जा रहा है। 18 से 44 आयु वर्ग में भी टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है। जल्द से जल्द टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। प्रदेश में 120665 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 119811 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188364 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188191 को दोनों डोज दी जा चुकी है। रविवार को प्रदेश में 205 को बूस्टर डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 413216 लोगोें को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button