आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन के प्रदर्शन की पीएम मोदी ने की सराहना, भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा है। विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से रविवार को खिताबी मुकाबले में हार गए। वे भले ही मुकाबले में हार गए हों लेकिन इतने बड़े मुकाबले में उनकी बेहतरीन परफोर्मेंस को देश में काफी सराहा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनके प्रदर्शन की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य सेन ने मुकाबले में उल्लेखनीय धैर्य दिखाया है और उन्होंने उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा, मुझे विश्वास है कि आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी लक्ष्य के प्रदर्शन की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा,आप किसी से पीछे नहीं हैं। आपने करोड़ों दिल जीते हैं। शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। आपने भारत को गौरवान्वित किया है! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।
विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य विश्व के नंबर एक खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन से रविवार को खिताबी मुकाबले में सीधे गेमों में 10-21, 15-21 से हार गए। टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन और लक्ष्य के बीच यह मुकाबला 53 मिनट तक चला। एक्सेलसेन ने दिखाया कि वह बड़े मैचों के धुरंधर खिलाड़ी है।