छह मई को खुलेंगे भगवान केदारनाथ के कपाट
केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने विभागीय अफसरों के साथ की बैठक
देहरादून। केदारनाथ धाम के कपाट छह मई को खुलने के साथ ही यात्रा भी शुरू हो जाएगी। केदारनाथ यात्रा को लेकर केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभागीय अफसरों के साथ बैठक ली। जिलाधिकारी ने अफसरों को समय पर व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी तैनात किए गए हैं। शांति व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय, विद्युत, यातायात व साफ-सफाई आदि से संबंधित व्यवस्थाओं से जुड़े अफसरों को समय पर सुविधाएं जुटानी होगी। विभागीय अफसर अपनी तैयारी और व्यवस्थाओं का विस्तृत प्लान एवं एसओपी तैयार करें। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है इसलिए किसी भी तरह से कोताही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश देते हुए केदारनाथ यात्रा मार्ग में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था समय पर बहाल ककरने के निर्देश दिए।
यात्रा रूट के विभिन्न चैराहें में साईन बोर्ड, अधिशासी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत व जिला पर्यटन अधिकारी को यात्रा रूट पर तैयार किए जाने वाले अस्थायी शौचालय के लिए स्थान चिन्हित करने, महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम को समय से सभी व्यवस्थाएं जुटाने, अधिशासी अभियंता जल-संस्थान को यात्रा मार्ग पर पानी की आपूर्ति बहाल करने, स्टेंड पोस्ट, पाइप लाईन लीकेज आदि को ठीक करने, यात्रा मार्ग पर वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, सीडीओ नरेश कुमार, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ डॉ बीके शुक्ला, डीडीओ मनविंदर कौर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह, एसडीएम सदर अपर्णा ढौंडियाल, ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जखोली परमानंद राम, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, ईई लोनिवि निर्भय सिंह, ईई जल संस्थान संजय सिंह, डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार सहित कई विभागीय अफसर मौजूद थे।