कश्मीर में सीआरपीएफ के प्रयासों से उमड़ रहे हैं पर्यटक
शौर्य दिवस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह सचिव ने की सराहना
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जम्मू-कश्मीर में कई कट्टर आतंकियों को मार गिराने और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की शनिवार को सराहना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित होने के चलते ही कश्मीर घाटी में पर्यटक उमड़ रहे हैं। सीआरपीएफ के श्शौर्य दिवसश् कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए भल्ला ने कहा कि अनुच्छेद-370 के प्रविधानों को समाप्त किए जाने के बाद कश्मीर में बड़े पैमाने पर हिंसा होने की आशंका थी। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने अच्छा तालमेल दिखाया तथा काफी हद तक हिंसा रोक दी।
भल्ला ने कहा, भारत की एकता सुनिश्चित करने में जम्मू कश्मीर में पिछले कई वर्षों से सीआरपीएफ ने बड़ी भूमिका निभाई है। कई कट्टर आतंकी मारे गए हैं और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। यह सीआरपीएफ जवानों के कठोर परिश्रम का परिणाम है कि पर्यटक कश्मीर की यात्रा कर रहे हैं और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की भावना है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि सीआरपीएफ के जवान कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए अच्छी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। यह यात्रा जून में शुरू होने की उम्मीद है। पुलवामा में फरवरी 2019 में सीआरपीएफ के एक बस पर आतंकी हमले को विफल करने में बलिदान हुए बल के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआइ) मोहन लाल को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक (डीजी) अतुल करवाल को भी इस पदक से सम्मानित किया गया। गृह सचिव अजय भल्ला ने सीआरपीएफ के श्शौर्य दिवसश् के मौके पर करवाल की वर्दी पर पदक लगाया। सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट नरेश कुमार को भी 2017 में श्रीनगर हवाई अड्डे के पास सुरक्षा बल शिविर में साहसी अभियान संचालित करने के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया।