चीन के 40 नागरिक फर्जी तरीके से बन गए भारतीय कंपनियों के निदेशक, हो रही कड़ी कार्रवाई
मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने 60 विदेशियों समेत 150 लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़े के मामले में 34 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें चीन के 40 नागरिक समेत 60 विदेशी शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इन लोगों पर नई कंपनियों के पंजीकरण के नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन कर धोखाधड़ी से भारतीय कंपनियों का निदेशक बनने का आरोप है। अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी एक से 15 अप्रैल के बीच दर्ज की गई थीं। मंगलवार तक चार और प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी।
जिन 60 विदेशियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें 40 चीन और बाकी सिंगापुर, ब्रिटेन, ताइवान, अमेरिका, साइप्रस, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण कोरिया के हैं। ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपितों ने मुंबई में आरओसी (कंपनियों के रजिस्ट्रार) को गलत जानकारी दी थी। कुछ मामलों में कंपनियों के पते गलत पाए गए। 34 प्राथमिकी में 30 से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए), 30 कंपनी सचिव (सीएस) और कंपनियों के निदेशकों के भी नाम हैं।
आरओसी, मुंबई द्वारा दायर शिकायतों के अनुसार, विदेशी नागरिक फर्जीवाड़ा कर भारतीय कंपनियों में निदेशक और मालिक बन गए। कंपनी अधिनियम की धारा 447 (धोखाधड़ी) के साथ आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्र्वासघात के लिए भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। ये शिकायतें मरीन ड्राइव थाने में दर्ज कराई गईं। पहली प्राथमिकी फरवरी में दर्ज की गई थी। अधिकारी ने कहा कि ईओडब्ल्यू ने अब जांच अपने हाथ में ले ली है।