वाटर एटीएम गर्मियों में सूचारू रूप से चलाया जाएः वर्धन
वर्षा ऋतु को देखते हुए कार्ययोजना बनायी जाए
देहरादून । अपर मुख्य सचिव शहरी विकास आनन्द वर्धन, देहरादून स्मार्ट सिटी लि. की सभी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली गयी । बैठक में देहरादून स्मार्ट सिटी लि के अधिकारियों ने एसीएस/सचिव शहरी विकास विभाग को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत समस्त परियोजनाओं के विषय में विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया । एसीएस शहरी विकास विभाग ने निर्देश दिये कि वाटर एटीएम कों गर्मियों को देखते हुए सूचारू रूप से चलाया जाए, जिससे आमजनता तक अधिक से अधिक मात्र में पानी उपलब्ध हो सके।
स्मार्ट रोड परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याे को गहनता के साथ समीक्षा की जाए जिससे स्मार्ट रोड परियोजना को ससमय पूर्ण करने के साथ-साथ शहर की आम जनता को होने वाली असुविधा से बचा जा सके। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रही परियोजनाओं को क्रियान्वयन के लिए आगमी वर्षा ऋतु को देखते हुए कार्ययोजना बनायी जाए। परियोजना से सम्बन्धित अधिकारी प्रतिदिन कार्य स्थल में जाकर कार्य की समीक्षा कराना सुनिश्चित करें।
परियोजना से सम्बन्धित रेखीय विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्यस्थल का संयुत्त निरीक्षण कर विस्तृत रिर्पाेट तैयार करें। देहरादून स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने एसीएस शहरी विकास विभाग को यह भी बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लि ने इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कान्टेस्ट 2020 के अन्तर्गत बेस्ट स्मार्ट सिटी अवॉर्ड एवं जलापूर्ति के कार्या के लिए बेस्ट वाटर अवॉर्ड जीता गया है जिस पर एसीएस सचिव शहरी विकास विभाग ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को बधाई दी तथा आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जिलाधिकारी ने आकांक्षा वर्मा (आईएएस), संयुत्त मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी, जिला कार्यालय, देहरादून को स्मार्ट सिटी लि. की समन्वय अधिकारी नियुत्त किया। शनिवार को आकांक्षा वर्मा (आईएएस), संयुक्त मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी, जिला कार्यालय, देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान आकांक्षा वर्मा (आईएएस), संयुत्त ़ मजिस्ट्रेट/ प्रभारी अधिकारी, जिला कार्यालय, देहरादून ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को ससमय पूर्ण करने के लिए सभी रेखीय विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए कार्य किया जाए एवं सभी कार्य गुणवत्ता के साथ किये जाए। परियोजनाओं के क्रियान्वयन में इस बात का ध्यान रऽा जाए कि जनता को असुविधा ना हो क्यों विभागों से संबंध में बनाते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि ताकि सर समय काम को पूर्ण किया सके।
इस अवसर पर विनोद कुमार सुमन, सचिव, शहरी विकास विभाग, डॉ. आर राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लि./जिलाधिकारी, कृष्ण कुमार मिश्रा, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लि./उप जिलाधिकारी, अभिषेक कुमार आनन्द, वित्त नियत्रक, देहरादून स्मार्ट सिटी लि-, जगमोहन सिंह चौहान, मुख्य महाप्रबन्धक (तकनीकी), देहरादून स्मार्ट सिटी लि, दिपांकर दत्ता, टीम लीडर, पीएमसी- देहरादून स्मार्ट सिटी लि, इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के अन्य सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे।