उत्तराखण्ड
गंगा में बहे युवक ने टापू पर बिताई रात
- जल पुलिस ने सुबह किया रेस्क्यू
- पैर फिसलने से हुआ हादसा
ऋषिकेश। राजस्थान से एक युवक ऋषिकेश घुमने पहुंचा था। वहीं, गुरुवार रात स्वर्गाश्रम क्षेत्र में बीटल्स आश्रम के पास पैर फिसलने से युवक गंगा में बह गया। गनीमत रही कि युवक को तैराकी आती थी। जिस कारण वह तैरते हुए एक टीले पर चढ़ गया और सारी रात टीले पर बिताई। सुबह सूचना पर पहुंची जल पुलिस ने युवक का रेस्क्यू किया। सुबह मुनिकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत दयानंद आश्रम घाट पर एक महिला को देखकर पर्यटक ने मदद मांगी। जिसके बाद महिला ने युवक की वीडियो बनाकर पुलिस तक पहुंचाई। सूचना पर जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। राफ्ट से सुरक्षा उपकरण लेकर जल पुलिस टीले पर पहुंची और युवक को सकुशल दयानंद घाट लेकर आई। युवक ने बताया कि उसका नाम भीम सिंह है। वह जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है। यहां वह घूमने के लिए आया था। गुरुवार शाम के समय घाट पर गंगा में पैर डालने के दौरान वह फिसल गया और बहता हुआ आगे निकल गया। वह तैराकी जानता था जिस वजह से वह किसी तरह टीले पर जान बचाने के लिए पहुंचा।