प्रहार जारी: उत्तराखंड में डेंगू की चपेट में आए 59 लोग प्रदेश में स्कोर बढ़कर हुआ 3167, अब तक डेंगू से हो चुकी 16 की मौत, पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 17 केस
देहरादून में 6 केस आए सामने
देहरादून में जनपद में अब तक मिल चुके 1037 केस
एस.आलम अंसारी
देहरादून। उत्तराखंड में रविवार को भी डेंगू के 59 नए मरीज मिले हैं । प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 3108 हो गई है। प्रदेश में इस समय 278 डेंगू के एक्टिव केस हैं जबकि 2873 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में डेंगू से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें 13 देहरादून और 3 मरीज की मौत नैनीताल में हुई है। पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा 17 मरीज मिले हैं।देहरादून में 6 मरीज सामने आए हैं। अब तक देहरादून में सबसे ज्यादा डेंगू के 1037 मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश के अन्य जनपदों पर नजर डालें तो हरिद्वार में 5 ,नैनीताल में 11 , उधम सिंह नगर में 3, बागेश्वर में 17 मरीज मिले हैं।अब तक हरिद्वार में 513, नैनीताल में 512, पौड़ी गढ़वाल में 775 ,उधम सिंह नगर में 110, अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में 40, ,चमोली में 68, टिहरी गढ़वाल में 25 ,चंपावत में 49, रुद्रप्रयाग में 28 मरीज मिल चुके हैं।
प्रदेश में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 3167 हो गई है। जनपद देहरादून में डेंगू के 1037 केस पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को चिकित्सालयों में उपचार के लिए भर्ती किया गया है ।