पुणे में दो अलग-अलग घटनाओं में 4 स्कूली छात्र समेत 8 लोगों की डूबने से हुई मौत, 1 लड़की अभी भी लापता
पुणे। पुणे जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आठ लोगों में से चार छात्र पुणे जिले के खेड़ तहसील के चस्कमान बांध में डूब गए। पुलिस ने आगे जानकारी देते हु्ए कहा कि चारों स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के एक समूह का हिस्सा (ग्रुप) थे, जो तैरने के लिए बांध पर गए थे। पुणे की भोर तहसील के स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, पहली घटना में पांच लड़कियां भाटघर बांध में डूब गईं और चार शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि एक अभी भी लापता है।
कृष्णमूर्ति फाउंडेशन के सह्याद्री इंटरनेशनल स्कूल के छात्र गुंडलवाड़ी इलाके में गए थे। कुछ छात्र तैरने के लिए पानी में उतरे, उनमें से चार डूब गए। अन्य छात्रों के शोर मचाने पर स्थानीय निवासी उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। जब तक मदद पहुंचती तब तक चारों डूब चुके थे। मृतक छात्रों की पहचान रिटिन दीदी, नव्या भोसले, परीक्षित अग्रवाल और तनिष्का देसाई के रूप में हुई है। खेड़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सतीशकुमार गुरव ने कहा, श्प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि ये छात्र 10वीं की परीक्षा खत्म करने के बाद इलाके में घूमने आए थे।