पंजाब में गायक व कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या
कनाडा में बैठे गैंगस्टर लकी ने ली हत्या की जिम्मेदारी
नई दिल्ली। पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम करीब चार बजे हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब पुलिस के पुलिस महानिदेशक वीके भवरा ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान बताया कि इस हत्याकांड की में लारेंस बिश्नोई गिरोह शामिल है। गिरोह के सदस्य लकी ने कनाडा में बैठे हुए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। साथ ही उन्होंने बताया कि मूसेवाला के पास पंजाब पुलिस के चार कमांडो सुरक्षा में तैनात थे। जिनमें से दो को वापस ले लिया गया था, लेकिन उनके पास दो कमांडो की सुरक्षा थी, जिन्हें मूसेवाला आज अपने साथ नहीं ले गए थे।
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है। हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें। मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री के आदेश पर मेरी तरफ से आईजी रेंज को एसआईटी बनाने के लिए कह दिया गया है। मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि 3 अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। आईजी रेंज के अलावाए सएसपी मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं। सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया वहां उनको मृत घोषित किया गया। यह आपसी रंजिश का मामला लगता है।
फरीदकोट आइजी पीके यादव ने कहा कि हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर भागे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं जिस पर हम तहकीकात कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जल्द ही इसमें गिरफ़्तारियां कुछ मिलेंगी। हमने एसआईटी भी गठित की है जो रोज़ इस मामले में जांच करेंगी।