चंपावत विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 3 जून को होगा गिनती
3 जून को चंपावत के गौरल चौड़ मैदान में मतगणना होगा
देहरादून। चंपावत विधानसभा के उपचुनाव की 3 जून को मतगणना होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी ली गई है। मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं। 13 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी।चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान हुआ था। जिसकी 3 जून को चंपावत के गौरल चौड़ मैदान में मतगणना होगी। मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना के लिए कर्मचारियों को पूर्व में ट्रेनिंग दी जा चुकी है। वहीं, ट्रेनिंग का दूसरा सत्र आज विकास भवन में जारी है। चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने बताया मतगणना को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। 3 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए 12 टीमें लगाई गई हैं। 13 चरणों में मतगणना पूरी होगी। मतगणना निष्पक्ष व समय से पूरी हो इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। चंपावत उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी व राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस की उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी के बीच माना जा रहा है। इस उपचुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। शुक्रवार दोपहर तक उपचुनाव का परिणाम आने की उम्मीद है।