आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देखी ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कहा, अब हम भारतीय नजरिये से देख रहे इतिहास
नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने बालीवुड फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखने के बाद कहा कि अब हम इतिहास को भारतीय नजरिये से देख रहे हैं। अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म पृथ्वीराज को उन्होंने विश्वस्तरीय करार दिया। आरएसएस के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ फिल्म देखने के बाद भागवत ने कहा कि यह तथ्यों पर आधारित है। फिल्म जो संदेश देती है, उसकी आज देश को जरूरत है। अब तक हम दूसरों के द्वारा लिखा हुआ इतिहास पढ़ते आए थे। अब हम भारतीय नजरिये से अपने इतिहास की तरफ देख रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार शाम नई दिल्ली में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की विशेष स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया था। स्क्रीनिंग के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पीरियड ड्रामा के कलाकारों और क्रू की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि इतिहास के एक छात्र के रूप में उन्होंने इस फिल्म को देखने का आनंद लिया, जिसमें भारत के सांस्कृतिक युद्धों को दर्शाया गया है। अमित शाह ने आगे कहा कि 13 साल बाद वह अपने परिवार के साथ थिएटर में फिल्म देख रहे थे। मध्य दिल्ली के सिनेमाघर में उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ यह फिल्म देखी।