टेरर फंडिंग को लेकर तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में एनआईए की छापामारी
दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने गुरुवार को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का प्रचार करने और इसके लिए धन जुटाने के मामले में तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में आठ स्थानों पर एक साथ छापामारी की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस संगठन से जुड़े पांच लोगों के मयिलादुथुराई, चेन्नई और कराईकल में घरों और अन्य स्थानों पर छापामारी की गई। एनआईए ने तमिलनाडु के साथिक बाशा, मोहम्मद इशाक, जगबर अली और रहमत के साथ-साथ पुड्डुचेरी के मोहम्मद इरफान को आंतकवादियों से सांठगांठ करके भारत में आतंकवादी संगठन खड़ा करने प्रयासों के आरोप में गिरफ्तार किया था। तमिलनाडु पुलिस ने गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया था इसके बाद यह मामला एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया। केंद्र सरकार ने इस पुख्ता सूचना के बाद मामले को एनआईए को सौंपा कि साथिक देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है , मनिथा नीति पसाराई संग्ठन का सदस्य है और आईएस विचारधारा का समर्थक है।