भारत अब किसी भी सूरत में कमजोर देश नहीः राजनाथ
अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की छवि बहुत बदली
देहरादून । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा दुनिया के देश भारत का लोहा मान रहे हैं। कहा कि भारत अब पहले जैसा देश नहीं रहा। भारत अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुका है। चीन या पाकिस्तान का नाम लिए बिना रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि किसी भी विदेशी साजिश को नाकाम करने के साथ ही जवाब देने की भारत पूरी हिम्मत रखता है।
देहरादून के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में ज्वॉइंट सिविल-मिलिट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की छवि बहुत बदली है। कहा कि सारी दुनिया ने अब यह मान लिया है कि भारत अब किसी भी सूरत में कमजोर भारत नहीं है। भारत एक ताकतवर देश के रूप में उभरा है। अपने दुश्मनों के खिलाफ भारत आक्रामक रुख भी इख्तियार कर देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा कर सकता है। पीएम मोदी और केंद्र के आठ साल के कार्यकाल को रक्षा मंत्री सिंह ने बेमिसाल करार दिया है। उनका कहना है कि देश में आमजन के जीवन स्तर में भी काफी सुधार हुआ है।