आज से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया
देहरादून। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और चारधाम यात्रा के चलते इस समय बड़ी संख्या में यात्री व पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इनके वाहनों का कुछ दबाव राजधानी की सड़कों पर भी पड़ता है। ऐसे में पहले से ही बरकरार जाम की । पर्यटन सीजन के चलते पहले से ही जाम की परेशानी झेल रहे शहरवासियों को अगले कुछ और दुश्वारियां झेलनी पड़ेंगी। आज से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। इसके तहत कोई भी भारी वाहन रिस्पना की ओर से नहीं जा सकेगा। उन्हें दूधली मार्ग से निकाला जाएगा। कई बैरियरों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी और चारधाम यात्रा के चलते इस समय बड़ी संख्या में यात्री व पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। इनके वाहनों का कुछ दबाव राजधानी की सड़कों पर भी पड़ता है। ऐसे में पहले से ही बरकरार जाम की समस्या इस समय और बढ़ गई है। इस बीच 14 जून यानी आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इसके चलते विधानसभा भवन की ओर जाने वाली सड़क पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेंडिंग कर दी है। इससे रविवार और सोमवार को हरिद्वार रोड पर जाम स्थिति पैदा हो गई। वहीं, सोमवार को पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया। इसके तहत भारी वाहन दूधली मार्ग से गुजारे जाएंगे।