जब पटना की सड़कों पर ठेला लगा सब्जी बेचने लगे पप्पू यादव, छात्र बोले- ले लो रे भाई
पटना। बिहार के मधेपुरा से सांसद रहे पप्पू यादव अपने तीखे तीवरों के लिए जाने जाते हैं। सरकार हो या फिर कोई और, उन्हें अपनी आवाज उठाने सो कोई नहीं रोक सकता। नए कलेवर में वो बेरोजगार छात्रों के साथ सड़क पर उतरे। पटना में छात्रों के साथ पप्पू यादव ने सब्जी का ठेला लगाकर अपना रोष जताया।
पप्पू ने कहा कि पूरे देश में इस समय अजीब माहौल है। कहीं नूपुर शर्मा के समर्थन की बात है तो कहीं पर पैगंबर को लेकर विरोध। कहीं पर मंदिर मस्जिद को लेकर लोग एक दूसरे से उलझ रहे हैं। लेकिन इन सबसे बीच सबसे परेशान हैं तो छात्र। योग्य होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही। सरकार नौकरी निकाल ही नहीं रही है। वैकेंसी निकलती भी हैं तो पता नहीं चल पा रहा कि वो कहां पर जाकर अटक जाती हैं।
पूर्व सांसद ने कहा कि रेलवे हो या बैंकिंग। तकरीबन हर जगह पर नौकरियां लगभग खत्म कर दी कई हैं। सेना में भी तीन साल की स्कीम लागू की जा रही है। ये योग्य छात्र जाए तो कहां। ऐसे में या तो ये चाय बेचेंगे या फिर पकौड़े। सब्जी भाजी का ठेका लगाना ही इनके लिए एक विकल्प रह गया है। नोटबंदी और जीएसटी के बाद अर्थव्यवस्था बैठ चुकी है।