जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं हो बेहतर: शैलजा
देहरादून। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने रविवार को जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा विंग में 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो खुराक पिलाने के बाद अस्पताल का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा जंगपांगी को आवश्यक निर्देश दिए। अस्पताल का मुआवना करने के बाद महानिदेशक ने बताया कि जिला अस्पताल में शव गृह (मौर्चरी) उपलब्ध नहीं है। जिस कारण पोस्टमार्टम के बाद शवों को रखने की परेशानी को देखते हुए सीएमओ को निर्देश दिए है कि वह शीघ्र ही पोस्टमार्टम भवन की छत पर मौर्चरी बनाने के लिए फौरन प्रस्ताव भेजे ताकि अतिशीघ्र मोर्चरी बनायी जा सकें। इस अवसर पर जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा नहीं होने की जानकारी महानिदेशक को दी गयी। उन्होेंने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल के पीछे के भाग में उपलब्ध स्थान पर ब्लड बैंक के भवन की व्यवस्था की जाय तथा ब्लड बैंक के लिए आवश्यकीय लाईसेंस लेने आदि की कार्रवाई प्रारंभ कर ब्लड बैंक स्थापित करने की कार्यवाही को तेजी से अमल में लाया जाए।
महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने जिला अस्पताल के मुख्य भवन के रंग-रोगन कराये जाने सम्बन्धित प्रस्ताव की फौरन महानिदेशालय को भेजने तथा भवन की रंगाई -पुताई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला अस्पताल के भ्रमण के दौरान महानिदेशक ने देखा कि जच्चा दृ बच्चा विंग के साथ नवजात शिशु की देखभाल के लिये आवश्यकीय निक्कू वार्ड गांधी शताब्दी अस्पताल मेें ही है जबकि महिला एवं प्रस्तुति विंग के साथ ही निक्कू वार्ड होना अनिवार्य है। महानिदेशक ने सीएमओ को निर्देश दिये कि अतिशीघ्र निक्कू वार्ड को भी गांधी शताब्दी से शिफ्ट कर कारोनेशन अस्पताल स्थित एमसी पंत विंग के साथ संचालित किया जाए। डॉ शैलजा भट्ट ने इस व्यवस्था को लेकिन दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।