उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के कृषि मंत्री जोशी बोले, जल संवर्धन और संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार मिलकर कर रही कार्य, सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार किया जा रहा काम

  • पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी संस्था के जल एवं खाद्य सुरक्षा पर राष्ट्रीय सेमिनार में पहुंचे कृषि मंत्री

  • जल स्रोतों के सूख जाने के संकट पर जताई चिंता

  • सभी से की जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जल का सदुपयोग करने की अपील

देहरादून। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को देहरादून आईएसबीटी स्थित एक निजी होटल में पार्टनर्स इन प्रोस्पेरिटी संस्था की और से आयोजित जल एवं खाद्य सुरक्षा पर राष्ट्रीय सेमिनार में पहुँचे और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधन करते हुए कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि जल संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लगातार कार्य कर रही है। जोशी ने कहा कि आज इस गोष्टी के माध्यम से निश्चित रूप से जो सुझाव आए है, उन पर विचार कर उसमे कार्य किया जाएगा। जल स्रोत के सुख जाने के संकट पर चिंता व्यक्त की और सभी से जल के संरक्षण और उसके संवर्धन के लिए जल का सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जल के संरक्षण और उसके समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देशभर में कई कदम उठाए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानो की आय दुगनी करने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। आज प्रदेश में एप्पल मिशन में 12 करोड़ और कीवी के लिए 18 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार ज्यादा से ज्यादा फोकस जैविक और प्राकृतिक की खेती पर कर रही है ताकि किसानों की आय दोगनी होने के साथ साथ लोगो को प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा राज्य सरकार का संकल्प है कि जब प्रदेश 25 वर्ष का होगा तो उत्तराखंड हर क्षेत्र में अग्रणी हो इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर एससी आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा, संस्था के सीईओ नरेश चौधरी, डॉ दीपांकर शाह, पीसी गोरखा, प्रशांत राय, आर एस चटर्जी, शशांक शेखर, डॉ.पंडित सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button