उत्तराखण्ड

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में गिरफ्तार हुए आईएएस अधिकारी रामविलास यादव

यादव को विजिलेंस कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
देहरादून। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में विजिलेंस जांच का सामना कर रहे विवादित आईएएस रामविलास यादव उत्तराखण्ड के ऐसे पहले अधिकारी बन गए हैं जिन्हें गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया है। गुरूवार की सांय यादव को विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव को बुधवार की रात्रि सतर्कता विभाग ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब जांच टीम के सवालों के संतोषजनक जवाब वह नहीं दे सके। विजिलेंस ने गुरुवार को यादव को कोर्ट में पेश किया। आरोपी आईएएस अधिकारी यादव को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी। बताया गया है कि 14 घंटे की पूछताछ में रामविलास यादव ने विजिलेंस को आय से अधिक संपत्ति को लेकर सही जवाब नहीं दिए हैं। इतना ही नहीं वह किसी भी रूप से पूछताछ और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। विजिलेंस के मुताबिक यादव शुरू से ही इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे हैं। आय से अधिक 500 गुना संपत्ति के मामले को लेकर विजिलेंस टीम ने पूछताछ के दौरान आरोपी रामविलास यादव अपने दिलकुशा विहार रानीकोठी लखनऊ स्थित आवास, गुडम्बा में स्थित संचालित जनता विद्यालय, नोएडा में क्रय किये गये भूमि की रजिस्ट्री, गाजीपुर जिले में 10 बीघा जमीन, एफडी व खातों में जमा धनराशि तथा पारिवारिक सदस्यों के बैक खातों में जमा धनराशि एवं पारिवारिक खर्चाे के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये और न ही कोई अभिलेख प्रस्तुत कर पाये। अब तक की विवेचना में उपलब्ध अभिलेखों व आरोपी से पूछताछ पर चौट पीरियड में कुल आय 50 लाख 48 हजार दो सौ चार रूपये तथा खर्च 3 करोड़ 12 लाख 37 हजार 7 सौ 56 रुपए होना पाया गया। उत्तराखंड विजिलेंस के एडीजी अमित सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिस तरह से हाईकोर्ट के आदेश पर आईएएस रामविलास यादव को विजिलेंस ऑफिस में दस्तावेज और सुबूत के पेपर लेकर पहुंचना था। ऐसा कुछ रामविलास यादव ने नहीं किया। यही नहीं आय से अधिक संपत्ति जांच के मामले में किसी बात का उन्होंने संतुष्ट करने वाला कोई जवाब दिया। आरोपी रामविलास से 14 घंटे की पूछताछ में लगभग 70 सवाल पूछे गए। रामविलास से मैराथन रूप में पूछताछ के दौरान विजिलेंस का एक एसपी , दो डिप्टी एसपी, 6 इंस्पेक्टर और एक ज्वाइंट डायरेक्टर ने आय से अधिक संपत्ति के जांच दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की कार्रवाई को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल भेजे गए आईएएस रामविलास यादव 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। यादव के रिटायरमेंट से पहले आय से अधिक सम्पत्ति मामले मेें विजिलेंस की ओर से गिरफ्तारी और उसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद यह लगभग तय होगा है कि उनकी मुश्किलें अब और ज्यादा बढ़ने जा रही हैैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button