उत्तराखण्ड

मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को भारतीय सेना में सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के साथ धोखा: माहरा

देहरादून। कांग्रेस पार्टी की ओर से मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को पूरे देश में विधानसभा स्तर पर विरोध स्वरूप एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किये गये। सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर प्रदेश की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनका नेतृत्व सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के विधायकगणों, पूर्व विधायकगणों एवं 2022 के पार्टी प्रत्याशियों ने किया। इसी कार्यक्रम के तहत देहरादून जनपद में भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह आयोजित किये गये तथा स्वयं प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत गांधी पार्क में आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सत्याग्रहण कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को भारतीय सेना में सेवा करने का सपना देखने वाले युवाओं के साथ धोखा तथा भारत की सुरक्षा तथा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड बताते हुए कहा कि मोदी सरकार हिटलरशाही तरीके से सत्ता के जोर पर देश की जनता पर उलूल-जुलूल फैसले लाद रही है। जिस प्रकार पहले गरीब जनता पर नोटबंदी, व्यापारियों पर जी.एस.टी. किसानों पर काले कानून लादे गये अब युवाओं पर अग्निपथ योजना लादी जा रही है। करन माहरा ने कहा कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोकाचार को नष्ट करने तथा उनके मनोबल को तोडने की कार्रवाई तो है ही देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड है। उन्होंने कहा कि चार साल की सेना में सेवा के बाद देश का युवा खाली हाथ अपने घर लौटेगा। अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड बताते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से अग्निपथ योजना की घोषणा के शीघ्र बाद उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है तथा सशस्त्र बलों में भर्ती हो कर देश की सेवा का सपना देख रहे देश के युवा बेरोजगार नौजवानों में भारी आक्रोश है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रहितों की रक्षा तथा सेना की गौरवपूर्ण विरासत को लेकर पहले दिन से ही इस योजना का व्यापक स्तर पर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रहित में सशस्त्रबलों के मनोबल को तोडने वाली अग्निपथ योजना का विरोध सडक से लेकर सदन तक करती रहेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी, महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण ंिसह रावत, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, मनीष पागपाल, धनीलाल शाह, गरिमा दसौनी, डॉ प्रतिमा सिंह, पार्षद डॉ0 विजेन्द्र पाल, पार्षद सचिन थापा, रमेश कुमार मंगू, हरिप्रसाद भट्ट, अमित भण्डारी, महेन्द्र रावत, कोमल बोरा, मुकीम अहमद, मोहन गुरूंग, डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, विजयपाल रावत, आशा मनोरमा डोबरियाल, विनीत भट्ट, रॉबिन त्यागी, दीप बोहरा, कमलेश रमन, एहतात खान, सविता सोनकर, अर्जुन सोनकर, निखिलकुमार, अनूप कपूर, अरूण शर्मा, नागेश रतूडी, शोभाराम, अंजू, अनुराधा, नीरज नेगी, अर्जुन रावत, शैलेन्द्र करगेती, जहीर अहमद, कैलाश अग्रवाल, आशु रतूडी, मोहन काला, शिवा वर्मा, दीवान बिष्ट, महेश शर्मा, अजय बेलवाल, अमीचन्द सोनकर, देवेन्द्र कौर, गुलशन, अरूण शर्मा, विरेन्द्र बिष्ट, शिव कुमार, दीपक थापा, अभिनव थापर, नेमीचन्द, देवेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button