उत्तराखण्ड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने की राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता
प्रदेश की खेल नीति के सफल क्रियान्वयन और कारगर बनाने के लिए मांगे सुझाव
देहरादून । गुजरात के केवड़िया में दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस ऑफ मिनिस्टर्स ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स का समापन हो गया । राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा दिन उत्तराखण्ड के लिए खास उपलब्धि भरा रहा। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम की अध्यक्षता की। देश भर के खेल मंत्रियों की मौजूदगी में प्रदेश की खेल मंत्री को यह सम्मान देना निश्चित रूप से उत्तराखण्ड के लिए एक बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है।
इस सत्र में नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं की ओर से प्रस्तुतिकरण लिए गए। इस दौरान विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने उत्तराखंड की खेल नीति के बारे में सभा को जानकारी दी गई। विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार ने सम्मेलन में मौजूद खेल मंत्रियों और विशेषज्ञों से उम्मीद जताते हुए कहा कि वे उत्तराखण्ड की खेल नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए बेहतर सुझाव देंगे ताकि इस खेल नीति को और बेहतर व कारगर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार का यही प्रयास है कि उन्हें खेल नीति के जरिए बेहतर सुविधाएं देकर आगे बढ़ाया जाए।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने ठाकुर को उत्तराखंड राज्य की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। सम्मेलन के पहले दिन उत्तराखण्ड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने हिमालय राज्यों के लिए विशेष खेल पैकेज देने का आग्रह किया था। उन्होंने खेलों व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और बढ़ावे के लिए उत्तराखण्ड सरकार के कार्यों को भी सम्मेलन में रखा था।