उत्तराखण्ड

जनता का आशीर्वाद हमारे साथ रहा और हम सब की भावनाओं को पूरा करने के लिए यथोचित प्रयास करेंः सीएम धामी

  • सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड में 2014 में सभी लोकसभा सीटों पर हमने विजय की प्राप्त
  • 6 जुलाई से 16 जुलाई तक हरेला पर्व पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा
    देहरादून। भाजपा की प्रदेश पदाधिकारी, सांसदों एवं विधायकों की बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी की हैदराबाद में हुई बैठक में रखे गये बिन्दुओ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिनों के कार्यों पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कार्यकारिणी में सरकार के 100 दिन पर भी चर्चा हुई और विकास के रोडमैप पर भी बैठक मे आए जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायकों के साथ विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि विकास के अनेक मुद्दों और सामान आचार सहिता जैसे मुद्दों पर चर्चा आम आदमी तक पहुचे इस पर विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2014 में सभी लोकसभा सीटों पर हमने विजय प्राप्त की 2019 व 2022 में भी यह क्रम जारी रहा। लगातार जनता का आशीर्वाद हमारे साथ रहा और हम सब जनता की भावनाओं को पूरा करने के लिए यथोचित प्रयास करें जिससे सभी वर्ग और समाज के लोग हम से जुड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी इस क्रम में आगे बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में सेवा-सुशासन व गरीब कल्याण को मंत्र रूप में पूरा करना है आगे आकर हमें कार्य करना है ताकि समाज का विकास हो अंतोदय हमारा मूल लक्ष्य है ऐसी योजनाओं को समाज के माध्यम से प्रत्येक वर्ग तक पहुंचा कर उनके कल्याण का प्रयास करना हमारा दायित्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एक पटल पर आए और लगातार समाज कल्याण की चिंता करें ताकि समाज हमारे साथ मिलकर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि सत्ता का उद्देश्य समाज कल्याण होता है जो केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। इससे पहले कोंग्रेस जैसे दलों ने 70 वर्षों तक शासन में फूट डालो राज करो जैसे विषयों के माध्यम से समाज को को तोड़ने का काम किया है । लेकिन वास्तविक रूप में उनके लिए कुछ नहीं किया । जनता लोकतंत्र में भगवान होती है प्रभु पूजा की तरह ही हमें जन सेवा भी करनी है। हमें तुष्टिकरण की नीति को छोड़कर तृप्ति करण की ओर आगे बढ़ना है और जनता को हर व्यवस्था से संतृप्त करना है। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा कार्यकर्ता समर्पित होता है, लेकिन समाज के साथ और समरस होकर समाज को समुन्नत बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है हमारे लिए सत्ता सेवा का माध्यम है जनसेवा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, जनता लोकतंत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है ऐसे में हमें कोई शॉर्टकट ना अपनाकर जनसेवा की ओर चलना होगा। इस मौक़े पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए समग्र जानकारी देना आवश्यक है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन का प्राण होता है उसे और अधिक महत्व मिलना चाहिए तथा संगठन की जानकारी होनी चाहिए ताकि संगठन के बारे में वह समय आने पर पूर्ण जानकारी दे सके। अजेय ने उत्तराखंड के प्रमुख पर्वों की भी चर्चा की और कहा कि हमें इन पर्वों से जुड़ना चाहिए। उन्होंने हरेला पर्व की चर्चा करते हुए कहा कि 6 जुलाई से 16 जुलाई तक हरेला पर्व पूरे प्रदेश में आयोजित किया जाएगा हमें इस आयोजन का हिस्सा बनना तथा समाज को इसमें जोड़ना जैसा महत्वपूर्ण कार्य करना है। इसी प्रकार प्लास्टिक मुक्त अभियान को भी संचालित करना है आज यह समय की मांग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button