अमरीकी कांग्रेस कमेटी की रिपोर्ट ने बढ़ाई पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की मुश्किलें
वॉशिंगटन । अमरीका में छह जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल (अमरीकी संसद) पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हमले को लेकर शुक्रवार को आठवीं सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई कर रही अमरीकी कांग्रेस कमेटी ने हिंसा के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार माना है। समिति के चेयरमैन बेनी थॉम्पसन ने कहा कि ट्रंप एक्शन लेने में विफल नहीं रहे, बल्कि उन्होंने ने हिंसा के दौरान कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया। उन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के लिए अराजकता और भ्रष्टाचार का रास्ता चुना। उन्होंने झूठ बोला और अपने पद का गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने हमारे लोकतांत्रिक संस्थानों को तबाह करने की कोशिश की। ट्रंप के सहयोगी तत्कालीन डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर मैथ्यू पोटिंगर और डेप्युटी प्रेस सेक्रेटरी सारा मैथ्यूज ने उनके खिलाफ गवाही दी। दोनों ने हिंसा के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पोटिंगर और मैथ्यूज के अलावा कई और लोगों की गवाही हुई। तत्कालीन ट्रंप सरकार के प्रमुख अफसरों की गवाही के वीडियो भी पेश किए गए।