प्रदेश में 260 नए कोरोना मरीज मिले और 103 मरीज ठीक होकर घर लौटे
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने एक तरह से विस्फोट कर दिया । शनिवार को प्रदेश में 260 नए मरीज मिले और 103 मरीज ठीक हुए। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1040 पहुंच गया है। संक्रमण की दर 13.76 प्रतिशत पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राजधानी देहरादून में एक बार फिर सबसे अधिक 149 नए मरीज मिले हैं। नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में 14, हरिद्वार में 12, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 3, ऊधमसिंहनगर में 6, उत्तरकाशी में 4, पिथौरागढ़ में 6 और चम्पावत में 2 नए संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल मेें कोई मरीज नहीं मिला है। अलग-अलग जनपदों में कोरोना से ठीक हुए 103 लोगो को उनके घर भेजा गया।
प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों से 2060 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1626 के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस साल अब तक 95808 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि इनमें से 91075 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 286 लोगों की मौत कोरोन से हो चुकी है।