प्रदेश में मिले कोरोना के 86 मरीज
नए मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ रहा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। नए मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 182 नए मरीज मिले हैं, जबकि 175 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1143 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में सोमवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 14.38 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार एक जनवरी से लेकर अभी तक प्रदेश में 96132 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 91288 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.96 प्रतिशत है। वहीं, इस साल अब तक 287 मरीजों की मौत हुई है। जनपद के अनुसार नजर डाले तो देहरादून में सबसे ज्यादा 86 मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 7, नैनीताल में 51 कोरोना मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में 8, चंपावत में 7, पौड़ी गढ़वाल में 1, टिहरी में 7, उधम सिंह नगर में 8, बागेश्वर 2, पिथौरागढ़ 4 और उत्तरकाशी में 1 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, चमोली और रुद्रप्रयाग में कोई भी मरीज नहीं मिला है। तीसरी लहर की तरह इस बार भी जब से कोरोना के मरीज प्रदेश में बढ़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में मिल रहे हैं। देहरादून जनपद एक बार फिर कोरोना का मुख्य क्षेत्र बनता नजर आ रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में जो 182 मरीज मिले है उनमें सबसे ज्यादा 86 केस देहरादून मे जनपद से सामने आए है।
31 हजार से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना से बचाव को वैक्सीन
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 31709 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। अब तक 9073037 को सिंगल डोज दी जा चुकी है। जबकि 8609575 को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में अब तक 7850091 को सिंगल डोज और 7584785 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। प्रदेश में 15 से 17 आयु वर्ग में अब तक 528812 युवाओं का वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश में इस आयु वर्ग में अब तक 445372 को दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं। 12 से 14 आयु वर्ग े में अब तक 384929 को पहली और 270231 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं। प्रदेश में 120715 हैल्थ केयर वर्कर को सिंगल और 120222 को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 188490 फ्रंटलाईन वर्कर को पहली और 188965 को दोनों डोज दी जा चुकी है। सोमवार को प्रदेश में 2391 को पहली और दूसरी प्रीकोशन डोज दी गई। अब तक प्रदेश में 952846 लोगोें को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।