महाराष्ट्र में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त, बाराती बनकर पहुंची आयकर विभाग की टीम
जालना। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी के बाद अब आयकर विभाग भी एक्शन में है। बंगाल के बाद महाराष्ट्र में भी आयकर विभाग की छापामारी में भारी कैश मिला है। महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेड डिवेलपर के यहां छापामारी की है, जिसमें बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्ति विभाग को मिली है। करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग ने जब्त किया है, इसमें 58 करोड़ रुपए कैश, 32 किलो सोने के आभूषण, 16 करोड़ रुपए के हीरे-मोती के दाने और कई प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, एसआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक को-ऑपरेटिव बैंक, फाइनांसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा की फैक्टरी, घर और दफ्तरों पर पहली से सात अगस्त तक यह कार्रवाई की गई। इसकी जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी गई। महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने फिल्मी स्टाइल में छापामारी की है। पूरी टीम ने बाराती बनकर शहर में एंट्री की। आयकर विभाग अपनी गाडिय़ों पर ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ का स्टिकर लगाकर 100 से अधिक गाडिय़ों के साथ जालना में दाखिल हुई।
आयकर विभाग की टीम ने पहले स्टील व्यापारी के घर पर रेड की। वहां से एमआईडीसी क्षेत्र के स्टील कारखाने पर रेड की और फिर इस व्यापारी के फार्म हाउस पर टीम पहुंची। जहां कपाट में, बिस्तर में और जमीन में तहखाना बनाकर पैसों को छिपाकर रखा गया था। प्लास्टिक की थैलियों में भी नकदी रखी हुई मिली है। कपड़े की 35 थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे।