एसटीएफ ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही किया न्याय विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड सचिवालय के एक और कर्मचारी अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह पुत्र संजय सिंह राणा निवासी जसपुर उधम सिंह नगर जो न्याय विभाग में कार्यरत है को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद अपर निजी सचिव सूर्य को उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। अबतक 16 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी की जा चुकी है। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, उत्तराखंड सचिवालय में तैनात अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप के खिलाफ उन्हें कुछ पुख्ता सबूत मिले थे। इसी के आधार पर अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार किया गया है। अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में तैनात है। सूर्य प्रताप मूल रूप से उधमसिंह नगर जिले के जसपुर थाना क्षेत्र के निवाड़ गांव का रहना वाला है। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, सबूतों के साथ ही अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, दो दिन पहले ही उत्तराखंड एसटीएफ ने सचिवालय में लोक निर्माण एवं वन विभाग में तैनात अपर निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार किया था, जो इस केस की 15वीं गिरफ्तारी थी। इससे पहले 14 आरोपियों से हुए पूछताछ और मिल सबूतों के आधार पर ही उत्तराखंड एसटीएफ ने गौरव चौहान को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।
अब तक इस केस में गिरफ्तार आरोपी-
1. शूरवीर सिंह चौहान
2. कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3. मनोज जोशी पीआरडी (पूर्व कर्मचारी यूकेएसएसएससी रायपुर देहरादून)
4. गौरव नेगी
5. जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6. मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7. अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8. दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9. भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे0न0ब0 सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10. दीपक शर्मा
11. अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12. महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13. हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14. तुशार चौहान
15. गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16. सूर्य प्रताप सिंह(अपर निजि सचिव सचिवालय उत्तराखण्ड)