उत्तराखण्ड

भाजपा मुख्यालय में ध्वजारोहण प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी के उपस्थिति में किया

देहरादून ।भाजपा मुख्यालय में स्वाधीनता दिवस ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से मनाया गया । ध्वजारोहण भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उपस्थिति में किया ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का भारत पूरे विश्व के लिए विशेष हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की मान्यता और मजबूत हुई है आज यह दिन विशेष महत्व का है आजादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है। हम सब आजादी के मूर्त स्वरूप इस तिरंगे को घर घर पर फहराएं तथा अपनी आजादी में योगदान देने वाले लोगों के महत्व को जन जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कोने कोने में झंडारोहण हुआ है हजारों कार्यक्रम अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश भर में आयोजित हुए हैं देश की एकता अखंडता के लिए प्राण उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों को हम ना भूलें तथा उनको याद करते रहे। उन्होंने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव से सब को जोड़ने का कार्यक्रम चल रहा है ।यह कार्यक्रम भारत की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है ।
आने वाले 25 वर्षों के लिए हमें प्रदेश की प्रगति का रोडमेप बनाना है ।आने वाले 2025 में उत्तराखंड 25 वर्ष का होगा तब हम देश के आदर्श राज्यों में शामिल होंगे ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिए । उन्होंने सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा की आने वाला समय हम सबके लिए महत्वपूर्ण तथा सुखदायक हो यह हम सब की कामना है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ध्वजारोहण करते हुए कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए असंख्य बलिदान हुए हैं इन बलिदानों से प्रेरणा लेकर हमें भारत को और आगे बढ़ाना है 25 वर्षों के लिए कार्यक्रम बनाकर हमें इस प्रदेश और देश को यशस्वी बनाते हुए प्रगति को ओंर प्रभावी बनाने का कार्य करना है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के आग्रह पर घर-घर झंडा फहरा कर राष्ट्रवाद को जगाने का कार्य करें। हर घर में झंडारोहण होना लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करने वाला है। उन्होंने कहा कि देश के साथ उत्तराखंड लगातार आगे बढ़ता रहे यह हम सब की आवश्यकता है इसके लिए हमें सतत प्रयास करना होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि हम सब मिलकर भारत और भारतीयता को अग्रसर करें यह समय की मांग है 15 अगस्त जैसे पर्व हमें इसी बात की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने झंडारोहण के अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, सांसद नरेश बंसल, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह समेत सभी पदाधिकारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस प्रदेश को प्रदेश व देश को आगे बढ़ाएं यह हम सब की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय ने अपने उद्बोधन में भारत माता की जय के साथ स्वतंत्रता संग्राम के लिए चलाए गए आंदोलन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की मंगल पांडे को गोली मारी थी। तभी से सम्पूर्ण देशवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि हमारे देश को अंग्रेजों से यह आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है। देश की आजादी पाने के लिए बहुत से क्रांतिकारी सेनानियों ने बलिदान दिया । उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया और कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। क्योकि उनका एकमात्र लक्ष्य देश को ब्रिटिश शासन से आजादी दिलाना था और काफी अत्याचार सहने और संघर्ष करने के पश्चात हमें आज़ादी मिली है । उन्होंने कहा कि हमें इन महापुरुषों के प्रयासों से मिली स्वतंत्रता से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के साथ देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहकर देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना है ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन, अनिल गोयल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, पुष्कर काला, प्रदेश कार्यालय मंत्री कौशतुभा नंद जोशी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, शादाब शम्स विपिन कैंथोला, कमलेश उनियल , मीडिया संपर्क प्रमुख राजीव तलवार, संजीव वर्मा महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, विनोद उनियाल, पूर्व विधायक चंद्रा पंत, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट व भाजपा सैकड़ों कार्यकर्ता और विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button