लाहौर से कराची जा रही बस की तेल टैंकर से टक्कर, 20 लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल
इस्लामाबद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार तड़के बस और टैंकर की टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार प्रांत में जलालपुर पीरवाला जिले के पास यह दुर्घटना हुई। बस की तेल टैंकर से टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौके पर मौत हो गई और छह घायल हो गए। हादसे के समय बस लाहौर से कराची जा रही थी। समाचार पत्र के अनुसार मुल्तान के उपायुक्त ताहिर वट्टू के हवाले से कहा,“ लाहौर से कराची जा रही यात्री बस ने मोटरवे पर जलालपुर पीरवाला इंटरचेंज पर पीछे से तेल टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लगने से 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।” हादसे में ज्यादातर यात्रियों के शव पूरी तरह से जल गए हैं जिनको पहचानना भी मुश्किल है। हादसे के समय बस में चालक और सह चालक समेत 26 लोग सवार थे।