दुनिया

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर जारी, 24 घंटों में 19 और लोगों की गई जान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ और वर्षा जनित अन्य दुर्घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई और 1,256 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने यह जानकारी दी है।
एनडीएमए द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश भर में इस अवधि में बारिश से संबंधित विभिन्न दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों में कम से कम नौ बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं। एनडीएमए द्वारा जारी संशोधित आंकड़ों के अनुसार, जून के मध्य से मानसूनी बारिश के कहर से मरने वालों की संख्या बढक़र लगभग 1,186 हो गई है और करीब 4,896 घायल हो गए हैं। बाढ़ से करीब 1,172,549 घर नष्ट हो गए या बह गये। बाढ़ से करीब 733,488 पशु भी मारे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button