यूएई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत
प्रोटोकॉल तोड़कर राष्ट्रपति जायद खुद रिसीव करने पहुंचे
दुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात कर वापस भारत रवाना हो गए। पीएम मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करने के लिए यूएई गए थे। पीएम के दौरे की खास बात यह भी रही कि खुद यूएई के मौजूदा राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे। जायद ने गले मिलकर मोदी का स्वागत किया। यही नहीं, कुछ घंटे बाद जब पीएम मोदी वापस भारत रवाना हुए, तो शेख मोहम्मद उन्हें एयरपोर्ट पर विदा करने भी आए।
पीएम मोदी का यूएई में दिल खोलकर स्वागत इसलिए भी महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि हाल ही में पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा से निष्कासित नेता नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर यूएई ने आपत्ति जताई थी। मोदी ने अरबी एवं अंग्रेजी भाषाओं में ट्वीट किया कि मैं अपने भाई शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के विशेष सद्भाव से प्रभावित हूं, जो मेरी अगवानी के लिए अबुधाबी हवाई अड्डे पर आए। उनका आभारी हूं। शेख मोहम्मद के साथ अपनी मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने शेख खलीफा के निधन पर व्यक्तिगत रूप से संवेदना व्यक्त की।