नीट परीक्षा परिणाम में रिया ने 77वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम किया रोशन
देहरादून। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। आकाश बायजुस देहरादून की रिया ने प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 720 में से 700 अंक लाकर देश में 77वीं रैंक हासिल की है। रिया की इस उपलब्धि से दून ही नहीं उत्तराखंड का भी नाम रोशन हुआ है। आकाश बायजुस के अनुसार रिया ने उत्तराखंड टॉपर बनकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। उसके माता-पिता और आकाश बायजुस के पूरे स्टाफ ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। दुनिया की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा मानी जाने वाली नीट को क्रैक करने के लिए रिया ने दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश बायजुस में दाखिला लिया। उन्होंने नीट में टॉप पर्सेंटाइल के साथ मेरिट सूची में अपना नाम आने का श्रेय आकाश की कॉन्सेप्ट समझने की पद्यति और उनके निरंतर प्रयासों को दिया। उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूं कि आकाश बायजूस ने मुझे दोनों में मदद की है। उन्होंने कहा कि बायजूस की सामग्री और कोचिंग के बगैर, मैं कम समय में विभिन्न विषयों में कई कॉन्सेप्ट को समझ नहीं पाती। आकाश बायजुस के एमडी आकाश चौधरी ने रिया को बधाई देते हुए कहा कि रिया ने अपनी मेहनत और परिजनों के सपोर्ट से एक विजयी कदम रखा और प्रदेश के साथ ही संस्थान का नाम भी देश में रोशन किया। इस परीक्षा में उत्तराखंड से 18 हजार दो उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 16 हजार 929 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में 9 हजार 753 छात्र सफल रहे। वहीं दूसरी ओर उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर निवासी शिवांग सक्सेना को उत्तराखंड में दूसरा और कुमाऊं में पहला स्थाना हासिल हुआ है। शिवांग की आल इंडिया रैंक 167 है।