उत्तराखण्ड में डेंगू के 35 मरीज मिले
मानसून सीजन में अभी तक 1383 मरीज आ चुके है सामने
देहरादून। मानसून सीजन में प्रदेश में डेंगू के अभी तक 1383 सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को प्रदेश में डेंगू के 35 और नए मरीज मिले हैं। जनपद देहरादून में एक बार फिर सबसे ज्यादा 25 मरीज सामने आए हैं। देहरादून में अभी तक 1016 मरीज मिले हैं। वहीं जनपद देहरादून की बात करें तो यहां डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम, नगर पालिका छावनी परिषद और आशा वर्करों की ओर से जागरूकता और डेंगू प्रभावी निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। मानसून सीजन में डेंगू बढ़ने की आशंका होती है। स्वास्थ्य विभाग ने भी इस मौसम में डेंगू से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही जिस क्षेत्र में डेंगू रोगी पाए जा रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही। शुक्रवार को देहरादून में डेंगू के 25, नैनीताल में 2, हरिद्वार में 8 मरीज मिले हैं। इस बार भी डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप देहरादून में देखने को मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से बदल रहा मौसम डेंगू को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहा है और इसका वायरस घातक साबित हो रहा है।