पूर्व सैनिकों का दीपाली मेले का हरि महाराज का ढोल -कंडार देवाता के सानिध्य में डीएम ने किया शुभारंभ
हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दियाःरूहेला
उत्तरकाशी । जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने पूर्व सैनिकों का द्वार आयोजित दीपावली मेले का हरि महाराज का ढोल व कंडार देवता की देव डोली के सानिध्य में मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर एवं अल्पाइन के स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। रामलीला मैदान उत्तरकाशी में आयोजित सैनिक दीपावली मेले का जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शनिवार को रिवन काटकर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सैनिक दीपावली मेले की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि आने वाली दीपावली हर परिवार में सुख समृद्धि और खुशहाली लेकर आएं। उन्होंने विश्वनाथ पूर्व सैनिक समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने सेवाकाल के बाद सामाजिक कार्यों में जुटकर अपनी संस्था को आत्मनिर्भर का रूप दिया है जो एक अच्छी पहल है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश में सैनिकों व वीरनारियों का बड़ा विशेष स्थान है। हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है,यह हम सबके लिए प्रेरणा औऱ गौरव की बात है। देश की सीमा हो चाहे सामाजिक कार्य हमारे सैनिक हमेशा सुख-दुख में अडिग रूप से खड़े रहे है। आज हमारे सैनिक अपनी सेवाकाल के बाद भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहें है। जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक दीपावली मेले में स्थानीय उत्पादों के भी स्टॉल लगाएं गए है। उन्होंने आवाह्न किया कि स्टॉल से जरूर स्थानीय उत्पाद का क्रय किया जाय। ताकि स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहें लोगों की आजीविका का संवर्द्धन हो सके। इस अवसर पर सीओ प्रशांत कुमार,कर्नल दीपक पाटिल,कर्नल जेपी काला, मेजर नमन रमोला, मेजर आरएस जमनाल,सुबोध शुक्ला , गोपेश्वर प्रसाद भट्ट सहित समिति के पदाधिकारी और पूर्व सैनिक एवं जनता उपस्थित रही।