उत्तराखंड एसटीएफ का नकली दवा बनाने वालों पर एक बार फिर कड़ा प्रहार, हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली दवाइयां व कच्चा सामान पकड़ा
नकली दवा बनाते मौके से दो आरोपी भी दबोचे गए, पूर्व में भी एसटीएफ नकली दवा बनाने के दो मामलों में कर चुकी है बड़ी कार्रवाई
हरिद्वार। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने नकली दवा बनाने के गोरखधंधे को एक बार फिर बेनकाब किया है। एसटीएफ ने हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में नकली दवा बनाने की एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दवाइयां व कच्चा माल बरामद किए हैं। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार को जनपद हरिद्वार में थाना भगवानपुर क्षेत्रांगर्त डाडा जलालपुर गांव में नकली दवाईयों की फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही की है। नकली दवा बनाने के गोरखधंधे में शामिल अभियुक्त खालिद हुसैन पुत्र इकबाल के घर से नकली दवाओं की फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, 3 नकली दवाईयों की पेटी कुल 3160 दवाइयां, नकली रैपर, कच्चा माल इत्यादि बरामद करते हुए मौके से 2 अभियुक्त सरवन कुमार पुत्र बद्री दास निवासी भगवानपुर तथा अभियुक्त रवि मिश्रा पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी भगवानपुर गिरफ्तार किए गए। मुख्य अभियुक्त खालिद व उसकी पत्नी शमा अंसारी घर से फरार चल रही है। मौके पर ड्रग निरीक्षक व एसडीएम रुड़की ने मौके पर घटनास्थल को सीज किया। विगत कई दिनों से उत्तराखंड STF इस पर काम कर रही थी।
पूर्व में भी एसटीएफ/ए.एन.टी.एफ उत्तराखण्ड ने अवैध व गलत तरीके से ब्राण्डेड कम्पनियों की नकली /अपमिश्रित दवाईया बनाने की सूचना पर कई व्यक्तियों की मिलीभगत से नकली/अपमिश्रित दवाईयों को फैक्ट्रियों में बनाकर देश के विभिन्न राज्यों में कोरियर के माध्यम से वितरण किया जा रहा था। जिसकी सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड अजय सिंह ने सूचना का गहनता से अवलोकन कर अलग अलग टीमों का गठन कर विगत 5 जून को भी हरिद्वार के थाना भगवानपुर, थाना लक्सर क्षेत्र व उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जनपद में दबिश दी गई, जिसमें 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नकली दवाईयां बनाने वाली अवैध फेक्टरी का भण्डाफोड़ कर फैक्ट्रियों में से बहुत भारी मात्रा में ब्राण्डेड कम्पनियों की नकली /अपमिश्रित पैक्ड दवाईयां, लाखों की संख्या में खुली/अपमिश्रित दवाईयां व उनके कवर, भारी मात्रा में अपमिश्रित दवाईयों कों तैयार करने का कच्चा माल (खुला/ड्रम में पैक्ड), अपमिश्रित दवाईयां को तैयार करने के विभिन्न प्रकार के उपकरण, भारी संख्या में अपमिश्रित दवाईयों के एल्युमिनियम फाॅइल (प्लेन व प्रिटेंड) बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित थानों में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
इसी कड़ी में लगातार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनतपूर्वक पूछताछ की गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि जनपद- हरिद्वार के अन्य क्षेत्र से नकली/अपमिश्रित दवाईयों को फैक्ट्रियों में बनाने के लिए कच्चा माल व कम्पनियों की और से रिजेक्टेड/एक्सपायर्ड दवाइयां को पुनः पैक करने के लिए पूर्व में पकड़ी गई फेक्टरियों में माल सप्लाई करते थे।सम्बन्धित सूचना का गहनता से अवलोकन कर टीमों को गठित करते हुए विपरीत परिस्थितियों में विगत 30 जून को जनपद-हरिद्वार के थाना गंगनहर क्षेत्रान्र्तगत में दबिश दी गई जिसमें 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके 06 गोदामों से भारी मात्रा में अलग- अलग कट्टों/ड्रमों में भिन्न- भिन्न रंगो की लाखों की संख्या में नकली/अपमिश्रित दवाईयां, खाली कैप्सूल, तथा बहुत भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न अलग- अलग कट्टो एवं ड्रमों में पाउडर के रूप में दवाई बनाने का कच्चा मेटेरियल बरामद कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना गंगनहर में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता की मौजूदगी में मशीन और फैक्ट्री को सील करा दिया गया है। जो नकली दवाइयां बनाई जा रही थी, वे सोलन कोर हेल्थकेयर, हिमाचल के नाम से बनाई जा रही थी। जब्त की गई लाखों की नकली दवाओं में एंटीबॉयटेकिक और मल्टी विटामिन आदि की तैयार दवाएं हैं। करीब दस पेटियों में दवाएं बरामद कर सील कर दी गई है। साथ ही भगवानपुर थाने में ड्रग एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। फैक्ट्री चलाने वाला आरोपी फरार हो गया है।
टीम में ड्रग विभाग से ड्रग इंस्पेटक्टर हरिद्वार अनिता भारती, देहरादून मुख्यालय के सहायक ड्रग कंट्रोलर डा. सधीर कुमार, ड्रग विभाग की एफडीए (फूड सप्लाई एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विजिलेंस विंग) से एसआई जगदीश रतूड़ी, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह एवं एसटीएफ देहरादून से इंस्पेक्टर शरद चंद गुसाईं, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल रवि पंत, चालक वीरेंद्र रावत शामिल रहे।