उत्तराखण्ड

दून में कल होगी ड्रग्स के खिलाफ मैराथन, राजधानी में कई रूटो से होकर गुजरेगी रन फॉर यूनिटी और रन अगेंस्ट ड्रग दौड़, अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन ने की पार्टिसिपेट करने की अपील

  • प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए हो रहा दौड़ का आयोजन
  • मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 2025 तक रखा है उत्तराखंड को Drugs Free State बनाने का लक्ष्य

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 30 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी और रन अगेन्स्ट ड्रग की थीम पर मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए ये मैराथन दौड़ आयोजित हो रही है ।

मुख्यमंत्री धामी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम पर इस साल 30 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही मैराथन के लिए रूट डाइवर्ट प्लान तैयार किया गया है.30 अक्टूबर की सुबह होने वाली मैराथन दौड़ को दो भागों में बांटा गया है। यह दौड़ 10 किमी और 21 किमी की होगी। 10 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू तक जाएगी। यहीं से यू टर्न लेकर पुलिस लाइन वापस जाएगी। साथ ही 21 किमी की मैराथन दौड़ पुलिस लाइन से आराघर टी जंक्शन होते हुए आराघर चौक होकर द्वारिका स्टोर से सर्वे चौक होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए दिलाराम चौक से ग्रेट वैल्यू होकर काठ बंगला तक जाएगी। यहीं से यू टर्न लेकर वापस पुलिस लाइन जाएगी। रिस्पना से ईसी रोड, प्रिन्स चौक, राजपुर रोड जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जाएंगे।

आईएसबीटी से बल्लूपुर, सहारनपुर चौक, घंटाघर से राजपुर रोड जा सकते हैं. 30 अक्टूबर को होने वाली मैराथन के लिए देहरादून का ट्रैफिक रूट प्लान जारी किया है। मैराथन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल रूटों पर तैनात रहेंगे। इस मैराथन में भारत के अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन ने हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

यातायात पुलिस का मैरथॉन के लिए ट्रैफ़िक प्लान

पुलिस मैराथन दौड़ के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून से रन फॉर यूनिटी के आयोजन पर रुट डायवर्जन निम्न प्रकार से किया जायेगा।
दूरी – 10/ 21 किमी
पुलिस लाईन आराघर टी जंक्शन आराघर चौक द्वारिका स्टोर सर्वे चौक यूकेलिप्टस चौक दिलाराम चौक ग्रेट वैल्यू (10 km U turn) कैनाल रोड़ – काठ बंग्ला (21 km U Turn) से वापस पुलिस लाईन इसी रुट पर
1. रिस्पना से ईसी रोड़, प्रिन्स चौक, राजपुर रोड़ जाने वाले वाहन रिस्पना से आईएसबीटी की ओर भेजे जायेगे, आईएसबीटी से बल्लूपुर, सहारनपुर चौक,घंटाघर से राजपुर रोड़ जा सकते हैं।
2. धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बन्द रहेगा।
3. सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा।
4. एमकेपी, बुद्धा चौक, मनोज क्लीनिक, रोजगार तिराहे से कोई भी वाहन ईसी रोड़ की ओर नही भेजा जायेगा।
5. राजपुर रोड़ पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के मध्य वाहन एक ही लाईन में आ जा सकेगे।
6. आईटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नही भेजे जायेगे।
7. कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे।
8. इन्द्रबाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे।
9. पुरानी चंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नही भेजे जायेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button